Bhopal News/ चेतन ठठेरा । मध्य प्रदेश मे आज घटे अचानक हाई प्रोफाइल राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां आज रात ही कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है वही मुख्यमंत्री ने सभी कैबिनेट मंत्रियो से त्यागपत्र ले दिए है ।
मुख्यमंत्री कमलनाथ दावा कर रहे है की उनकी सरकार को कोई खतरा नही है जबकी 6 मंत्री और 17 विधायक अभी भी अज्ञातवास मे है और उन सभी के मोबाइल फोन स्वीच ऑफ है और यह सभी कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के है ।
उधर दूसरी और भाजपा ने भी कल अपने विधायको की आपात बैठक आहूत की है । विश्वस्त सूत्रो के अनुसार भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सभा से चुनाव लडा केन्द्र सरकार मे मंत्री पद का ऑफर देने व साथ ही सिंधिया समर्थक विधायको के सहयोग से मध्य प्रदेश मे सरकार बना उनको मंत्री पद देने का भी ऑफर देने की अटकलो का बाछार गर्म है लेकिन भाजपा की औरसे इसकी कोई पुष्टि नही है और न ही सिंधिया की और से है ।