बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज बढ़ाने व कांग्रेस के कुशासन के विरुद्ध उनियारा में विरोध-प्रदर्शन कर पूर्व विधायक गुर्जर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा/अशोक कुमार सैनी ।राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा विद्युत बिलों में फ्यूल सर्च चार्ज बढ़ाने व कुशासन के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनियारा में पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड से उपखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला और राज्यपाल के नाम एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2018 में वादा किया था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता को एक पैसे भी बिजली की बढ़ोतरी का भार नहीं डालेंगे लेकिन धीरे-धीरे कोरोना के दौरान फ्यूल चार्ज का बढ़ना और अब लगातार बिजली बिलों में सरचार्ज की

बढ़ोतरी की जा रही हैं।भाजपा सरकार में जो फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 59 पैसे प्रति यूनिट औसतन कर दिया हैं। वहीं 2018 में बिजली की दर 5 रुपए 55 पैसे हुआ करती थी,वो अब बढ़ा कर 11 रुपए 50 पैसे कर दी गई हैं।

इससे साफ हैं कि कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर रही हैं। बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर आमजन से वसूली की जा रही हैं। जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ेगा। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक हाथ से राहत देने की बात कहकर दूसरे हाथ से जेब काट रही हैं। वहीं भ्रष्टाचार को लेकर उनके ही मंत्री अपनी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।

इससे यह साबित हो रहा हैं कि भाजपा ने जो आरोप लगाए हैं, वे सही हैं। इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा,ककोड़ मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर,जिला मंत्री सत्यनारायण मीणा, रामकिशन सैनी, शहर मण्डल अध्यक्ष नमोनारायण गौतम,पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी,गीताराम गुर्जर,शंकर लाल गुर्जर,पूर्व डीआर रामकुवार गुर्जर,

सरपंच सावरमल गुर्जर,घासीलाल जैन,पवन पारीक,ओम प्रकाश धाकड़, विमल छाबड़ा,रामसहाय मीणा,सत्यनारायण गुर्जर,प्रभू मीणा,आशाराम जाट,महावीर पालीवाल आदि मौजूद रहें।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.