Baran News(फ़िरोज़ खान)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड में महिला शिक्षकों का अभिनन्दन कर शुभकामनाएं दी गई।
मीडिया प्रभारी प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर महिला स्टाफ का तिलक लगा कर अभिनन्दन किया गया। व्याख्याता उमेश गाडोलिया व खेल प्रभारी सुनील शर्मा ने प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना मीणा सहित सभी महिला स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
इस दौरान व्याख्याता संतोष जैन, प्रहलाद नागर, आशा यादव, मंजू चौरसिया, प्रमिला जैन, संगीता मीणा, विकास मीणा, पप्पूसिंह मीणा, मदनमोहन मेघवाल, नरेंद्र शाक्यवाल सहित सभी स्टाफ शिक्षक मौजूद थे। एनएसएस की ओर से भी महिला दिवस पर महिला स्टाफ का अभिनन्दन किया गया।