चंडीगढ़(चेतन ठठेरा)। शहर में आज रात को टैक्सी चालक के पैसे ना देने पर एक युवती ने झगडा कर लिया । झगडे की सूचना पर मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ टेक्सी चालक के साथ झगडा करने वाली युवती ने मारपीट कर दी और यही नही सारी मर्यादाओ को दरकिनार कर सरेआम अपने पूरे कपड़े उतार (निर्वस्त्र) हो गई ।
इस हाई वोल्टेज ड्रामा ड्रामा दौरान 2 लेडीज कॉन्स्टेबल समेत महिला सब इंस्पेक्टर हुई घायल हो गई । संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी महिला के के खिलाफ केस दर्ज कर उसका मेडिकल करा गिरफ्तार कर लिया है।