बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले MLA अवाना का कांग्रेस से मोहभंग, हत्या की जताई आशंका

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
MLA Awana

जयपुर/ राजस्थान में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक अवाना का कांग्रेस से मुंह बंद हो गया है और चुनाव नजदीक आते ही अब एक बार फिर वह बसपा का राग अलापते हुए ।

बसपा के प्रति मोह जाग गया है । विधायक ने सार्वजनिक मंच से प्रदेश में उनकी हत्या होने की आशंका भी जताते हुए सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है ।

राजस्थान में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा सीट से बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ कर विधायक बने जोगिंदर सिंह अवाना ने प्रदेश में गहलोत की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देते हुए बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन अब साढे 4 साल बाद विधायक अवाना का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है ।

 

उन्हें चुनाव नजदीक आते ही वापस बसपा की याद आने लगी है या इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अवाना को वापस बसपा के प्रति मोह जाग गया है और अब सार्वजनिक रूप से सभाओं में इस बात का जिक्र कर रहे हैं। 

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में नदबई के अंबेडकर पार्क में रात को आयोजित जनसभा में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि वे बसपा के लिए अपने खून के आखरी कतरे तक लड़ेंगे और इस जनसभा में विधायक अवाना ने यहां तक कहा कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं ।

और इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार तथा सरकार के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन दुख की बात है कि आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जबकि उन्होंने इस संबंध में लिखित में भी शिकायत दी थी ।

विधायक अवाना का इस तरह सार्वजनिक रूप से जनसभा में यह वक्तव्य देना जहां एक और सरकार को कटघरे में खड़ा करता है ।

वही संकेत देता है कि विधायक अवाना का अब कांग्रेस के प्रति मोहभंग हो गया है और वह आने वाले चुनाव में एक बार फिर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की जुगत में हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम