Alwar News – सेना के इंटेलीजेंस अफसर (Army intelligence officer) बन एनईबी थाने (NEB Police Station) में पहुंच कर दबंगई दिखाना 4 युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर आरोपियों से जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि आर्मी अफसर बनकर पुलिस थाने में दबंगई कर ठगी करने की कोशिश के आरोप में विवेक पुत्र रणसिंह निवासी गुडग़ांव, भूपेंद्र पुत्र रामअवतार निवासी कनीना, रविंद्र पुत्र अमरदास निवासी अलीपुरा जींद हरियाणा और सोमेश पुत्र श्रीनिवास निवासी गुडग़ांव हरियाणा को गिरफ्तार किया है। यह चारों युवक हरियाणा से अलवर घूमने के लिए आए थे और एनईबी थाने में घुस गए तथा ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर अपने आपको सेना में इंटेलीजेंस अफ सर बताने लगे।
पुलिस ने इनसे इनके कागजात मांगे तो इनके पास में इंटेलीजेंस के कोई भी कागजात नहीं मिले थे। चारों ने पुलिस से कहा कि होटल में ठहरना है,कमरा दिला दो। इस मामले में चारों जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी भाषा और आर्मी के हिसाब से बालों कटिंग नहीं होने से शक होने पर उनसे आई कार्ड मांगे थे।
एसएचओ की कुर्सी पर जाकर बैठ गया
थाने पहुंचकर युवकों ने दबंगई दिखाई। एक युवक राब झड़ते हुए एसएचओ की कुर्सी पर जाकर बैठ गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों से कहा उनकी टीम जांच के एक मामले में अलवर आई है और उनके लिए लिए होटल में कमरा बुक कराओ। इसके बाद पुलिस कर्मियों को उन पर शक हुआ तो पुलिस ने उनसे आई कार्ड मांगा तो चारों थाने से भागने का प्रयास कर रहे थे,तभी आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से दिल्ली नम्बर की गाड़ी जब्त कर ली है।