जयपुर/ असम की निलंबित आईएएस महिला अधिकारी सहित तीन जनों को आज असम की विजिलेंस टीम ने करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में राजस्थान के अजमेर में स्थित एक होटल पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया और इमान लेकर असम के लिए टीम रवाना हो गई ।
1992 कैडर की आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा असम में पद स्थापित होकर सन 2017 से लेकर 2020 तक वह एससीईआरटी में प्रमुख थी उन पर आरोप है कि उन्होंने उस कार्यकाल के दौरान सरकार की सहमति के बिना पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे ।
कथित रूप से उन पर 100 करोड़ से अधिक के घोटाले के आरोप हैं और उन्होंने बिना किसी कार्यादेश के ही 105 करोड रुपए के आदेश जारी कर दिए थे । इस मामले में असम की विजिलेंस पुलिस रविवार देर रात को अजमेर पहुंची और कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले को बताते हुए।
आरोपियों के अजमेर में होने की सूचना दी और ठिकाना बताया तथा सोमवार को सुबह असम की विजिलेंस की स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने मिलकर जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉसलैंड में छापा मारा और वहां से महिला आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा उनके दामाद अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार किया।
अजीत पाल उनका दामाद होने के साथ ही ठेकेदार है जिनको एक ठेका दिया गया था इन तीनों को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया और इसके बाद इन तीनों को लेकर टीम आसाम के लिए रवाना हो गई बताया जाता है कि अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरारी काटने की अजमेर आए थे लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच सके।