जहाजपुर (आज़ाद नेब) योग दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा मातृशक्ति के एकत्रीकरण और प्रोत्साहन के लिए आज नगर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक संचलन से पूर्व राष्ट्र सेविका समिति की चित्तौड़ प्रांत कार्यवाहिका मा. वंदना वजीरानी ने अपना उद्बोधन दिया।पथ संचलन राज राजेश्वर महादेव से शुरू हुआ जो बस स्टेण्ड, माली समाज मंदिर, खटीक मौहल्ला, भँवर कला गेट, गुर्जर मौहल्ला, शीतला माताजी, आशापुरा माताजी, कल्याण राय जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, नौ चोक, महाराणा प्रताप सर्किल, भँवर कला गेट, घास भैरु चौराहा से निकला।