Contents
जहाजपुर (आजाद नेब)जिले के जहाजपुर क्षेत्र के रावत खेडा गाँव के पास बनास नदी में डूबे बालक 15 घन्टे बाद भी कोई सुराग नही लगा है। उसकी तलाश में पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार पिता कैलाश वैष्णव (16) अपने दोस्तों के साथ बनास नदी में नहाने गया जहा वह डूब गया सूचना पर नायब तहसीलदार रामराज सुथार, गिरदावर अमर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचा ओर बालक की तलाश शुरू की देर शाम भीलवाड़ा से आपदा प्रबंधन की टीम को मौके पर बुलाया गया देर शाम अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया था ।जिसे अल सुबह उजाला होते ही शुरू कर दिया गया 6 गोताखोर बनास नदी में बालक की तलाश में जुटे हुए है,समाचार लिखे जाने तक बालक नही मिला, दैनिक रिपोर्टर आमजन से अनुरोध करता है कि अपने मासूम बच्चों को नदी नालों में नहाने के लिए नही भेजे।