उनियारा /अशोक सैनी। पचाला ऑल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ , जिसमें पचाला में जगदंबा कोचिंग क्लासेज से 9 छात्र छात्राओं का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ , संस्था के निदेशक राजेश खातोला ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रा प्रिंस मीणा कक्षा 9 पिंकु मीणा कक्षा 9 नवरत्न कक्षा 6
ज्योति राणा कक्षा 6 कृषण कक्षा 6धन सिंह कक्षा 6 कालू कक्षा 6 हरिसिंह कक्षा 6नितेश कक्षा 6 का इस परीक्षा में चयन हुआ, इस अवसर पर कोचिंग संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश खतोला ने कहा कि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निदेशक ने सभी अभिभावकों अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करनी
चाहिए बच्चों के शिक्षक होने से केवल उसे उसके परिवार को लाभ मिलता है। इस अवसर जिसमें सभी छात्र छात्राओं को माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर की।