उनियारा/टोंक/अशोक कुमार सैनी ।जिले के 4 माली समाज के पदाधिकारियों को राजस्थान की राजधानी जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान sector-3 विद्याधर नगर जयपुर में संस्थान के संरक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल ,जयपुर जिला अध्यक्ष सीताराम सैनी के सानिध्य में यह कार्यक्रम मनाया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले विचारधारा से प्रेरित व्यक्तित्व के धनी व समाजसेवियों में कार्य करने पर जिले की चार प्रतिभाओं को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति का चुनाव कर उनको महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान 2023 से सम्मानित किया।
निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र से कैलाश मोरी जिलाध्यक्ष माली समाज टोंक, टोडा मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से कैलाश आर्यवीर पूर्व जिला अध्यक्ष माली समाज टोंक, देवली विधानसभा क्षेत्र से नंदकिशोर मोड़क्या तहसील अध्यक्ष, टोंक विधानसभा क्षेत्र से रेणु भाटी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला, व रामप्रसाद सैनी को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद तलाईच, जिला उपाध्यक्ष नारायण सांखला,पीपलू तहसील अध्यक्ष कैलाश कच्छावा, भागचंद सैनी एडवोकेट मालपुरा, देवकरण सी आर, प्रह्लाद कछावा, आदि मौजूद रहे ।