टोंक रोड सुदामा कॉलोनी निर्जला एकादशी पर शरबत ठंडा आयोजन किया गया।
शरबत का आयोजन कर राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाई।
जयपुर/सौरभ कुमावत ।निर्जला एकादशी के उपलक्ष में सुदामा कॉलोनी टोंक रोड पर ठंडाई का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों को ठंडाई पिलाई गई । कार्यक्रम के अंतर्गत महेश सैनी तारा शर्मा ,कुणाल सिंह राजावत, सौरभ कुमावत, आकाश श्रीमाल, लोकेश सोनी, मुकेश सांखला, अजय ,विजय आदि लोग सम्मिलित रहे।
जल की महत्ता को समर्पित और दान का महापर्व निर्जला एकादशी निर्जला एकादशी के उपलक्ष में सुदामा कॉलोनी टोंक रोड पर ठंडाई का आयोजन किया गया।। जगह-जगह मीठे पानी की छबीले लगाकर लोगों ने राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचाई।
निर्जला एकादशी के अवसर पर टोंक रोड स्थित के मंदिरों में लोगों ने शरबत पिलाकर लोगों को पुणे कमाने का अवसर मिला।
इस मौके सौरभ कुमावत ने बताया कि ने निर्जला एकादशी पर तरबूज, खरबूज एवं शरबत का वितरण किया। काफी संख्या में लोगों ने फल ग्रहण किए। इस अवसर पर जिसमें सभी लोगों को ठंडाई पिलाई गई । कार्यक्रम के अंतर्गत महेश सैनी तारा शर्मा ,कुणाल सिंह राजावत, सौरभ कुमावत, आकाश श्रीमाल, लोकेश सोनी, मुकेश सांखला, अजय ,विजय आदि लोग मौजूद रहे।