मोटर साईकिल चोरी की वारदात में एक आरोपी गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में मोटर साईकिल चोरी की वारदात में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को सत्यनारायण पुत्र रघुनाथ जाट (31) निवासी 49 जसवंत नगर डाईट रोड़ द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि मेरे भाई की मोटर साईकिल शाम को मेरे मकान के बाहर खड़ी की थी, जिसको रात्रि के समय अज्ञात चोर चुराकर ले गये, जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव के निर्देशानुसार, अति. पुलिस टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें हैड कांनि. शिवराज, कानि. महादेव, ओमप्रकाश एवं महिला कानि. श्रीमती राजन्ति को शामिल किया गया।

प्रकरण के घटनास्थल के आस-आस लगे सीसी टीवी फुटेज तथा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए एवं मुखबीर मामूर कर आसूचना संकलित की गई तथा थाना हाजा के लूट के अन्य प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे ।

आरोपी समीर नकवी पुत्र अब्दुल सलाम (22) निवासी प्लाट नं. 6 परसरामपुरी जलमहल आमेर रोड़ जयपुर थाना ब्रहम्पुरी जयपुर को जरिये प्रोडक्शन वारंट के जिला कारागृह टोंक में प्राप्त कर उक्त मोटरसाईकिल चारी की वारदात में गिरफ्तार किया गया। घटना में चोरी हुई मोटर साईकिल को बरामद किया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/