टोंक। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार पीपलू पुलिस ने मन्दिर चोरी प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 22 फरवरी को राधेश्याम पुत्र नारायण गुर्जर निवासी नानेर थाना पीपलू जिला टोंक ने मय नानगराम माली, किशोर माली के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 फरवरी की रात्रि गुरु महाराज एवं बालाजी मंदिर
नानेर से दानपेटी तोड कर अज्ञात चोर रुपये चोरी कर ले गया एवं खेत में लगी सोर ऊर्जा की प्लेटे में तोडफ़ोड़ कर कुएं पर रखे तीन इंजनों को कुएं में गिरा गया तथा सरसो की फसल के ढेर को जला कर नुकसान कर दिया।
जिस पर दर्ज मुकदमें में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक इन्दु लोदी के निर्देशाानुसार पुलिस थाना पीपलू के थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल
हैडकांस्टेबल राजेन्द्र, कानि. प्रकाश, राजेश ने आरोपी शंकर लाल पुत्र भागीरथ जाति जाट उम्र 50 वर्ष निवासी नानेर खाना पीपलू जिला टोंक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मंदिर से चोरी किये गये रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।