असंतुलित कार पलटने से एक की मौत, महिला बच्ची सहित तीन घायल

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) धाधोला चौराहे के पास असंतुलित होकर i20 कार पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई व तीन गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया‌ मृतक युवक के शव को रखवाया मोर्चरी में रखवाया गया।

हादसे की जानकारी के बाद पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा व थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

थानाधिकारी डूलीचंद गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के धाधोला चौराहे के पास i20 कार असंतुलित होकर पलट गई जिसमें अब्दुल कलीम पिता अब्दुल सलीम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में शालू अंसारी पत्नी अब्दुल कलीम अंसारी, दानियाल पिता अब्दुल कलीम अंसारी, जोयब हुसैन पिता मोहम्मद सलीम निवासी माणिक्य नगर थाना भीमगंज भीलवाड़ा गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायलों को जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया गया हैं जहां घायलों का उपचार शुरू हुआ।

वहीं मृतक युवक अब्दुल कलीम को चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया बाद मृतक युवक के शव को मोर्चरी मे रखवाया गया। हादसे में गंभीर घायल होने पर शालू अंसारी, दानियाल व जोयब हुसैन को गंभीर होने पर भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक सभी घायल व मृतक भीलवाड़ा से देवली जा रहे थे मृतक अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए देवली जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी इस्लाम मोहम्मद व इकराम मोहम्मद अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे मौके पर 108 एंबुलेंस नहीं होने पर अपनी गाड़ी से लेकर जहाजपुर अस्पताल पहुंचे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365