भीलवाड़ा/ जिले में वर्तमान में नवीन व पूर्व में रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों के लिए ऑन-लाईन-इन्टरव्यू 1 से 2 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी(CDEO) ब्रह्मा राम चौधरी ने बताया कि ऑन-लाईन-इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए जिले के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। इन पदों पर पदस्थापन के लिए कोई प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नहीं होगा।
शाला दर्पण के स्टाफ लॉगिन से 26 जुलाई मध्य रात्रि 12 बजे से 31 जुलाई रात्रि 12 बजे तक आवेदन किए जाने है।अध्यापक लेवल-2 (अंग्रेजी, गणित/विज्ञान), अध्यापक लेवल-1, पुस्तकालयाध्यक्ष-ााा, प्रयोगशाला सहायक-ााा पदों के लिए संबंधित जिले में कार्यरत अभ्यर्थी (राजकीय कार्मिक) ही आवेदन कर सकते है।
इन पदों के लिए पूर्ण विभक्त समय-सारणी अलग से घोषित की जाएगी। इन पूर्ण विभक्त समय-सारिणी की घोषणा प्रधानाचार्य हेतु निदेशालय स्तर से, वरिष्ठ अध्यापक व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं वरिष्ठ सहायक पदों हेतु संबंधित संभागीय संयुक्त निदेशक स्तर से एवं अन्य पदों अध्यापक लेवल-2 (अंग्रेजी, गणित/विज्ञान), अध्यापक लेवल-1, पुस्तकालयाध्यक्ष-ााा, प्रयोगषाला सहायक-ााा के लिए स्थानीय कार्यालय से जारी की जाएगी।
आवेदन पत्र तथा नव स्थापित किए जाने वाले महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) की नामवार सूची एवं अन्य निर्देश सभी संयुक्त निदेशक कार्यालय एवं विभागीय वेब साईट पर उपलब्ध है।जिन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में पदस्थापन हेतु पूर्व में साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित हो चुका है व किसी कारणवश वर्तमान में कुछ पद रिक्त है, उन विद्यालयों हेतु संयुक्त निदेशक कार्यालय द्वारा जारी रिक्त पदों की सूची अनुसार आवेदन किए जा सकते है।राजस्थान स्वैच्छया ग्रामीण सेवा के तहत नियुक्त हुए कार्मिकों का चयन शहरी ( नगर निकाय) के लिए नहीं किया जाएगा।