Pali News । रास थाना पुलिस ने शुक्रवार रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी में अवैध तरीके से गुजरात ले जाई जा रही 175 कर्टन हरियाणा निर्मित शराब जब्त की है। अवैध तरीके से शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 1 आरोपित को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की इत्तला पर क्षेत्र के रिया आलनियावास तिराहा कुडक़ी में नाकाबंदी के दौरान आरजे 02 जीए 5107 में चावल के 240 कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही शराब बरामदगी के साथ आरोपित सरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात ले जाई जा रही और पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली थी कुछ लोग इस रास्ते से होकर हरियाणा निर्मित शराब गुजरात ले जा रहे हैं। इस पर कुडक़ी के रिया आलनियावास तिराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक आरजे 02 जीए 5107 की तलाशी ली गई। इस दौरान चावल के 240 कट्टों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही अवैध हरियाणा निर्मित शराब के कुल 175 कर्टन बरामद कर आरोपित सरजीत सिंह (38) पुत्र पृथ्वी सिंह राजपूत निवासी मानपुरा पुलिस थाना पीलवा जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक आरोपित विमल कुमार पुत्र जुगराज प्रजापत निवासी सरदार सिंह की ढाणी रोड गांधी नगर किशनगढ़ (अजमेर) फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम