पंडेर: सरपंच सीट घोषित होने के साथ ही ममता मुकेश जाट का हुआ भव्य स्वागत

Firoz Usmani
1 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब) – तहसील मुख्यालय से निकटतम ग्राम पंडेर में आज सरपंच सीट जनरल महिला घोषित होने के साथ ही ममता मुकेश जाट के समर्थकों एवं पंडेर पंचायत ग्रामीणों ने बस स्टैंड से ढ़ोल नगाड़ो के साथ चारभुजा नाथ के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेने के साथ ही प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया।

 

इस अवसर पर कांग्रेसी नेता मुकेश जाट ने ग्रामवासियो को कहा कि हम आपकी सेवा में हरदम तत्पर रहेंगे। ग्राम पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर वहीं ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता मुकेश जाट को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम लोग आपको भारी मतों जी विजय दिलाएंगे। इस मौके पर पंडेर ग्रामवासी,जागोलाई, गोकुलपुरा, भगवानपुरा, जसवंतपुरा, फुलनगर, जवाहरनगर, लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणों ने मुकेश जाट का भव्य स्वागत किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।