Jahazpur News (आज़ाद नेब) – तहसील मुख्यालय से निकटतम ग्राम पंडेर में आज सरपंच सीट जनरल महिला घोषित होने के साथ ही ममता मुकेश जाट के समर्थकों एवं पंडेर पंचायत ग्रामीणों ने बस स्टैंड से ढ़ोल नगाड़ो के साथ चारभुजा नाथ के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेने के साथ ही प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता मुकेश जाट ने ग्रामवासियो को कहा कि हम आपकी सेवा में हरदम तत्पर रहेंगे। ग्राम पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर वहीं ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता मुकेश जाट को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम लोग आपको भारी मतों जी विजय दिलाएंगे। इस मौके पर पंडेर ग्रामवासी,जागोलाई, गोकुलपुरा, भगवानपुरा, जसवंतपुरा, फुलनगर, जवाहरनगर, लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणों ने मुकेश जाट का भव्य स्वागत किया।