टोंक। पुलिस थाना घाड़ व डीएसटी की अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैंक पाउडर 46 ग्राम जप्त कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 9 लाख 20 हजार रूपये बताई जा रही है।
अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राजकुमार कस्वां के नि र्देशन में वृत्ताधिकारी देवली रामसिंह के सुपरविजन में घाड़ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह, एचसी हीरालाल, कानि. रामेश्वर, चालक कानि. रामस्वरूप मय जाप्ता व डीएसटी टीम के उनि प्रभारी हरिमन, एचसी इकबाल, कानि. मंजूर, जीतराम एवं गंगालाल के सहयोग से कार्यवाही करते हुये ।
ग्राम धुंवाकला में धन्नाभगत गुरुद्वारा रोड़ पर मुकेश मेरुठा पुत्र चौथमल धोबी (30) निवासी धुवांकला व बन्टी पुत्र बंशी लाल गुर्जर (25) निवासी धुंवाकला थाना घाड़ जिला टोंक दोनों के कब्जे से दो प्लास्टिक की थैलियों में 25 ग्राम व 21 ग्राम कुल 46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर पाया जाने पर जप्त करने की सफलता प्राप्त की है।
जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैंक पाउडर की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीबन 9 लाख 20 हजार रुपये है। आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैंक पाउडर परिवहन में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल व अवैध मदाक पदार्थ बेचान राशि 12 हजार 200 रुपये भी जप्त किये गये है।
घाड़ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बतााया कि टीम द्वारा थाना इलाका थाना ग्राम धुंवाकला में अवैध मादक पदार्थ स्मैंक पाउडर 6 ग्राम को जप्त कि या गया, जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 9 लाख 20 हजार रूपये है। उक्त पर थाना हाजा पर एनडी पीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी दूनी सरवर खां द्वारा किया जा रहा है।