सीएम ने स्वयंसेवी संस्थाओं से किया संवाद

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

 

राजसमन्द
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजसमन्द की भीम पंचायत समिति के देव डूंगरी गांव का दौरा कर ग्रामीणों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को वनाधिकार अधिनियम सहित अन्य मुद्दों पर अपने अनुभव बताए। स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने श्रमिक कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, वन अधिकार अधिनियम सहित अन्य विषयों पर संवाद किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी वाजिब समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने उस झोंपड़ी का अवलोकन किया, जहां से सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने सूचना का अधिकार एवं रोजगार गारंटी को लेकर सूत्रपात किया था। मुख्यमंत्री को अरुणा राय ने इस स्थल का अवलोकन कराया। मुख्यमंत्री झोपड़ी में रह रहे परिवार से भी मिले। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, विधायक सुदर्शन सिंह, रामलाल जाट, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार दक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *