नई दिल्ली/चेतन ठठेरा । कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए पूरे देश मे 21 दिन का लाॅकडाउन कर दिया । पी एम मोदी ने कहा की अगर जनता ने लॉक डाउन का पालन नहीं किया तो इसकी देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की संसाधनों की कोई कमी नहीं है सरकार डॉक्टर पुलिस पत्रकार निगम कर्मचारी कर रहे हैं तत्परता से काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा की आज पूरे देश में एक साथ आज रात 12:00 बजे से लॉक डाउन का किया एलान उन्होने जनता कर्फ्यू को बताया कर्फ्यू से भी सख्त ।
प्रधानमंत्री ने पूरे देशवासियों से हाथ जोडकर प्रार्थना की की लॉक डाउन का करें पूरा पालन। अगर 21 दिन आप नहीं रहे घरों में पूरा देश चला जाएगा तबाई की ओर चला जाएगा ।इसलिए 21 दिन 15 अप्रैल तक घर की लक्ष्मण रेखा पार न करे । मोदी ने कहा की आप चिकित्सक , नर्सिग कर्मी, पुलिस पत्रकार अपना औऔर अपने परिवारो का जीवन सकंट मे डालकर इस वायरस को रोकने बचाव के लिए लड रहे है । इस वायरस की रोकथाम के लिए 15 हजार करोड की कोष की व्यवस्था की गई है ।