पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने प्रवासी लोगों को चरण पादुकाये पहनाई प्रवासियों ने दी गोठवाल दुआ

liyaquat Ali
1 Min Read

सवाई माधोपुर ।राज्य के पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । मानव देह दुर्लभ है यह बार बार नही मिलती ।इसलिये पीड़ित मानव की सेवा का मौका मिले में वो सेवाकर पुण्य कमाए। पीड़ित के मन से निकली दुआ जीवन मे दवा का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि सो दवा एक दुआ । गोठवाल ने ग्राम कुस्तला ,बगड़ी व अन्य स्थानों पर बाहर से पैदल जाते प्रवासी लोगों व मजदूरों को चप्पले पहनाई I पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना नामक महामारी के चलते मजदूर लोग बाहर कार्य कर रहे थे वो अधिकतर प्रवासी लोग अपने क्षेत्रों में लोग पैदल ही भरी गर्मी में अपने घरों को पलायन कर रहे हैं ।

पूर्व संसदीय सचिव ने बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों को चप्पले अपने हाथ से पहनाई ।पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में सभी की समान भाव से सेवा करना ही परम लक्ष्य है ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकुंद गुर्जर ,नादान गुर्जर, एससी मोर्चा अध्यक्ष राधेश्याम बैरवा, नरेश जैन ,जगदीश जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770