प्रतापगढ़ / जिले के धरियावद थाने में एक व्यापारी को थाने में लाकर मारपीट करने और रुपए वसूली करने का आरोप थाना प्रभारी और दो सिपाहियों पर लगाया गया इस शिकायत पर आरोप कि आई जी ने जांच बिठाते हुए थाना प्रभारी और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जाता है की धरियावद के व्यापारी पंकज गनोडिया को थाने लाकर मारपीट करने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा प्राथमिक जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयपुर कुन्दन सिंह कावरिया,आईपीएस को 18 जनवरी को सुपुर्द की जाकर प्राथमिक जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि उक्त प्राथमिक जांच में निष्पक्ष जांच के परिपेक्ष में पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी धरियावद कमल चन्द मीणा को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं मोहन पाल सिंह कांस्टेबल 564 व नरेन्द्र सिंह कांस्टेबल 528 को थाना धरियावद से पुलिस लाईन प्रतापगढ़ तुरन्त प्रभाव से रवाना किया गया है। प्राथमिक जांच विचाराधीन है। जांच के पश्चात इनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जावेगी।