प्रतापगढ़। सुबह स्कूल जाने निकली नाबालिक छात्रा ( student ) को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में धमोत्तर थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी अम्बा लाल मीणा पुत्र धन्ना मीणा (21) निवासी नालवा को गिरफ्तार किया है।
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि 3 फरवरी को एक महिला ने थाना धमोतर में एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि 1 फरवरी को उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जाने के लिए निकली थी, जिसे कोई युवक अगवा कर ले गया। रिपोर्ट पर आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कंवरिया द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ दीपक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी अम्बा लाल मीणा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से घटना के संबंध में पुलिस विस्तृत अनुसंधान कर रही है।