पत्रकारो को प्लाॅट आवंटन प्रकरणः यूआईटी सचिव ने दिया सात दिन में निस्तारण का आश्वासन दिया

liyaquat Ali
2 Min Read


✍️चेतन ठठेरा


Udaipur News : विगत आठ वर्षों से प्लाॅट आवंटन को लेकर संघर्षरत उदयपुर के पत्रकारों को मंगलवार को दूसरे दिन भी यूआईटी परिसर में धरना जारी रहा। दोपहर 12.30 बजे यूआईटी सचिव धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पत्रकार के प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता के लिए बुलाया और उन्हें आगामी सात दिन में इस पूरे मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया।


लेकसिटी प्रेस क्लब प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा ने आज दोपहर पत्रकार के प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता के लिए बुलाया। प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार संजय खाब्या, संजय गौतम, राजेश वर्मा, मनु राव, रफीक एम पठान, कपिल श्रीमाली, भगवान प्रजापत, कुलदीप सिंह गहलोत, राजेन्द्र हिलोरिया, ललित सोनी, कैलाश टांक का प्रतिनिधि मण्डल उनसे वार्ता के लिए पहुंचा।

प्रतिनिधि मण्डल ने यूआईटी सचिव को लंबित प्लाॅट प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। इस पर यूआईटी सचिव ने आश्वासन दिया कि वे आगामी सात दिनों में इस पूरी प्रक्रिया को समझ इस पर निर्णय लेकर पत्रकारों को राहत प्रदान करेंगे।

उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि इस पूरी प्रक्रिया में राज्य सरकार के आदेशों की अक्षरशः पालना की जाएगी और पत्रकारों के प्लाॅट आवंटन प्रक्रिया में यदि किसी ओर सरलीकरण की आवश्यकता होगी तो सरकार से मार्गदर्शन मांगकर शिथिलता प्रदान की जाएगी।


राठौड़ ने बताया कि यूआईटी सचिव के सकारात्मक रवैये को देखते हुए फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया है। आगामी सात दिन बाद पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल पुनः यूआईटी सचिव से मिलेगा। धरना स्थगन पश्चात यूआईटी सचिव को पत्रकारों द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें इस मामले का त्वरित निस्तारण करने की मांग की गई।


धरनास्थल पर वरिष्ठ सदस्य भूपेन्द्र सिंह राव, राजेश वैष्णव, चंदन सिंह देवड़ा, प्रमोद श्रीवास्तव, नानालाल आचार्य, हबीब खान सहित विभिन्न अखबारों से जुड़े भूपेन्द्र कुमार चैबीसा, प्रमोद श्रीवास्तव, जमाल खान, अजय आचार्य, कमल वसीटा, कमलेश जादोला, रमेश भटनागर, निर्मल चैबीसा, कमल कुमावत, प्रकाश मेघवाल, कपिल माली, शकील अहमद, मोहम्मद यासर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770