जयपुर/ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर कल राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में आ रहे हैं । राहुल गांधी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई के दौरे से एक दिन पहले हो रहा है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस जन तैयारियों में जुट गए हैं और अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी माउंट आबू में कांग्रेस के चल रहे सर्वोदय संगम शिविर में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। शिविर का कल अंतिम दिन है राहुल गांधी कल सवेरे 9:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से माउंटआबू जाएंगे। माउंट आबू के सवाई नारायण धर्मशाला में चल रहे ।
कांग्रेस के सर्वोदय संगम प्रशिक्षण शिविर में 11:00 बजे शामिल होंगे और करीब 5 से 6 घंटे माउंट आबू मे बिताने के बाद राहुल गांधी शाम 5:00 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर उदयपुर डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से 7:00 दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस शिविर में भाग लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कल माउंटआबू रहेंगे इससे पहले गहलोत कल उदयपुर पहुंचेंगे जहां राहुल गांधी की अगवानी करेंगे और फिर राहुल गांधी के साथ ही हेलीकॉप्टर में माउंटआबू जाएंगे ।
कांग्रेस के सर्वोदय संगम शिविरों में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की मूल विचारधारा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है और इन शिविरों में चरखा चलाने के परीक्षण के साथ ही कई तरह की गतिविधियां भी करवाई जाती है।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य गांधीवाद और कांग्रेस के विचारधारा पर फोकस करना होता है। यह शिविर साल में तीन बार लगते हैं माउंट आबू में 10 दिन से चल रही शिविर का कल अंतिम दिन है और इस शिविर में विभिन्न प्रदेशों के 45 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं ।