अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कल सोमवार को सीनियर हाई सेकेंडरी अर्थात 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश शर्मा कल दोपहर में 12:00 बजे 12वीं बोर्ड कीविज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परिणाम जारी करेंगे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण चुनाव परिणाम बोर्ड के प्रशासक द्वारा जारी किया जाएगा जबकि प्राय बोर्ड का परीक्षा परिणाम राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया जाता है ।
बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख 66000 से अधिक विद्यार्थी 12वीं की इन दोनों विषयों में रजिस्टर्ड हुए थे परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों और छात्रों में काफी उत्सुकता है और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा के 45 दिन बाद परिणाम जारी कर रहा है।
12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा।
बोर्ड का यह परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है