Tonk News (फिरोज उस्मानी / प्रदीप मोरयानी)- भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की घोषणा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 25 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। भाजपा के नवनिर्वाचित टोंक ज़िलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना बन गए है।
दैनिक रिपोर्टर एक बार फिर अपनी कसौटी पर खरा उतरा
भाजपा के ज़िलाध्यक्षो की रेस में दैनिक रिपोर्टर के बताए हुए नाम राजेन्द्र पराना की घोषणा हुई है। दैनिक रिपोर्टर ने 30 नवंबर 2019 को *कौन बनेगा टोंक भाजपा जिलाध्यक्ष* के नाम से एक आर्टिकल लिखा गया था। जिसमे हमने राजेन्द्र पराना को भी टोंक भाजपा ज़िलाध्यक्ष की रेस में शामिल होना बताया था। जिसके नाम पर आज आलाकमान ने मुहर लगा दी है। दैनिक रिपोर्टर एक बार फिर अपनी कसौटी पर खरा उतरा है।
यह 25 जिले अध्यक्ष के नाम
टोंक राजेंद्र पराना
जयपुर दक्षिण उत्तर रामलाल शर्मा
सीकर इंदिरा चौधरी
अलवर उत्तर बलवान यादव
अलवर दक्षिण संजय नरूका
भरतपुर डॉ शैलेश सिंह
सवाई माधोपुर भरत मथुरिया
बारा जगदीश मीणा
झालावाड़ संजय जैन
उदयपुर शहर रविंद्र श्रीमाली
उदयपुर देहात भंवर सिंह पवार
बांसवाड़ा गोविंद सिंह राव
प्रतापगढ़ गोपाल कुमावत
चित्तौड़गढ़ गौतम दक
डूंगरपुर प्रभु पांड्या पांड्या
अजमेर देहात देवीशंकर भूतड़ा
भीलवाड़ा लादू लाल तेली
जोधपुर देहात जगराम विश्नोई
फलोदी मनोहर पालीवाल
बाड़मेर लादूराम मेघवाल
बालोतरा महेश जी चौहान
पाली मंशा राम परमार
सिरोही नारायण पुरोहित
जालौर श्रवण सिंह राव
चूरू पंकज गुप्ता