राजसमंद । जिले के भीम नारी तू नारायणी नारी अब अबला नहीं जैसी कहावतो को चरितार्थ करने वाली राजसमंद जिले की भीम नगर पालिका की पार्षद एडवोकेट लता सिंघानिया को प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित दो अलग अलग समारोह में मेडल प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवाजा गया।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता लता सिंघानिया ने पंच रहते ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज की विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य कर सामाजिक सुरक्षा सहित विभागीय योजनाओं से समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठे परिवारों को ना सिर्फ लाभान्वित कराया बल्कि त्वरित समाधान कराया। सिंघानिया ने निःशुल्क पट्टा वितरण वृद्ध विधवा एकल नारी दिव्यांग जन पेंशन पालनहार छात्रवृति सहित अन्य योजनाओं में शानदार कार्य किया।
सिंघानिया ने गुड गवर्नेंस सरकार की योजनाओं पॉलिसी की कमियों त्रुटियों सहित आमजन को धरातल पर होने वाली समस्याओं को लेकर योजनाओं के सरलीकरण हेतु सैकड़ों पत्र लिखे।

सिंघानिया प्रतिवर्ष बजट सुझाव से लेकर जब जब भी सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ बनाई जाने वाली योजनाओं को लेकर भी अपने सुझाव भेजती रहती है। पंचायत एवं नगर पालिका की सबसे एक्टिव पंच रही है एवं अब पार्षद के रूप में काम कर रही है।
पार्षद लता सिंघानिया को भारत पथिक संस्थान एवं सुकृति विमेंस फाउंडेशन जयपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर मातृ शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। वही डाॅ. अम्बेडकर उत्थान परिषद जयपुर द्वारा चतुर्थ सर्व समाज नारी गौरव सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से नवाजा गया। समारोह में देश भर की विभिन्न क्षेत्रों में विदित है की सेवाएं देने वाली 50 से अधिक मातृ शक्ति को समानित किया गया।
समारोह में बतौर अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. प्रेम चन्द बैरवा आईएएस डाॅ. ओपी बैरवा पूर्व आईपीएस बीएल नवल संस्थान चेयरपर्सन सुरेन्द्र जलुथरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।