Rajsamand News। भीम कस्बे के पेलाडोल मे एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची से दरिंदगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल होने के बाद किसी ने चाईल्ड लाईन को सूचना दी तो टीम के सदस्यों ने पहुंचकर बच्ची की तलाश की और उसे भीम थाने पर ले जाकर आरोपित रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार थानेटा की रहने वाली बच्ची पेलाडोल में रिश्ते मे बडे़ पापा के पास रह रही थी। पिछले तीन माह से उन लोगों ने इसे बन्दी बनाकर रखा था और उससे घर का पूरा काम करवाया जाता था और नहीं करने पर उसके शरीर पर सिगरेट से दागा जाता था। उसके गुप्तांगों में भी मिर्ची पाउडर डाल दिया गया था। इसके अलावा उसके गाल और कान को दांतों से काटा गया है। इसके शरीर मे कुछ फैक्चर होने की भी आशंका है।
बच्ची की हालत खराब होने पर चाईल्ड लाईन ने उसे राजसमंद मुख्यालय लाकर बाल कल्याण समिती के सामने पेश किया और उनके निर्देश पर प्राथमिक उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया है।वहीं भीम पुलिस ने चाईल्ड लाईन की शिकायत पर शुक्रवार देर रात आरोपित रिश्तेदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।