Rajsamand News ।कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर श्रीनाथ जी की विश्श विख्यात नगरी नाथद्वारा मे आज जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल ने एक आदेश जारी कर सवेरे से ही अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लगा दिया है ।
कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा जिला कलेक्टर्स को लाॅकडाउन (कर्फ्यू ) लगाने के दिए पाॅवर के बाद राजस्थान मे बूंदीषके बाद राजसमंद जिला दूसरा जिला है जहा जिले के सबसे बडे उपखंड और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी के निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा मे आज सवेरे से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है