राष्ट्रीय कुमार महासभा की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Firoz Usmani
1 Min Read

Bhilwara News( मूलचन्द पेसवानी )-  राष्ट्रीय कुमार महासभा की फुलिया कला तहसील में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम सरसुंदा मैदान पर श्रीयादे मंदिर अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापत, राम किशन प्रजापत, फुलिया तहसील अध्यक्ष कमलेश प्रजापत द्वारा मां श्रीयादे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।

तहसील महामंत्री जगदीश चंद्र प्रजापति ने बताया कि आज भीलवाड़ा शाहपुरा कोटडी मांडलगढ़ बनेड़ा विजयनगर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तीन राउंड खेले गए जिसमैं प्रथम राउंड में बनेड़ा दूसरे राउंड में भीलवाड़ा तीसरे राउंड में बिजयनगर विजेता रही।

टीमों का सेमीफाइनल कल खेला जाएगा। विजेता टीम में मैन ऑफ मैच विजेता रहे खिलाड़ी को जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार प्रजापति के द्वारा मोमेंटो माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम शुभारंभ में आयोजक जय प्रकाश प्रजापति रामदेव प्रजापति आलोक प्रजापति शंकर लाल प्रजापति हरि प्रसाद प्रजापति शिवराज प्रजापति सुखदेव प्रजापति सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।