राठौर तेलियान पंचायत बारां के चुनाव सम्पन्न

liyaquat Ali
1 Min Read


पूरणमल नैनावा अध्यक्ष, संजय झालीवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Baran news (फ़िरोज़ खान)। राठौर तेलियान पंचायत बारां के सत्र 2020-22 हेतु द्विवार्षिक चुनाव राठौर तेलियान नोहरा, प्यारेराम जी के मंदिर के पास, तालाब पाड़ा, बारां पर सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु पूरणमल नैनावा एवं रामचन्द्र गुलानिया तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजय झालीवाल व ओमप्रकाश मांजरिया प्रत्याक्षी थे।

इस हेतु 196 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 4 मतों से अध्यक्ष पद पर पूरणमल नेनावा एवं कोषाध्यक्ष पद पर 7 मतों से संजय झालीवाल विजयी हुए।


सहायक चुनाव अधिकारी ललित राठौर, रामशंकर राठौर, बाबूलाल राठौर, भैरूलाल राठौर ने बताया कि मंत्री पद पर कन्हैयालाल लिंडवाल पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

इसके बाद विजयी प्रत्याक्षियों को मंदिर श्री रघुनाथ जी महाराज तेलियान पंचायत पर ले जाकर संविधाना अनुसार पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूरणमल नेनावा ने सभी पंचायत सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि हम सब समाज के संगठन और उत्थान हेतु मिल-जुलकर कार्य करेंगे जिसमें सभी समाज बंधुओं का सहयोग अपेक्षित है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770