जयपुर । भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा
कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने‘‘सुराज स संकल्प यात्रा’’ के दौरान जनता से जो वादे किये थे, उन्हें लगभग-लगभग पूरा कर दिया गया है। सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित करते हुए 13 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। लगभग 1 लाख 80 हजार पदो पर सरकारी भर्ती की जा चुकी है। जो चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, पशुधन सहायक, कनिष्ठ अभियन्ता आदि पदों के लिए है। इसके अलावा नवीन भर्ती एवं बजटीय भर्ती की बात करें तो शिक्षा विभाग सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर करीबन 1 लाख 38 हजार 719 पदों पर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। रोजगार मेंलों के माध्यम से सरकार ने कुल 5 लाख 17
हजार 556 लोगों को लाभान्वित किया उनमें से 2 लाख 49 हजार 800 लोगों को नियोक्ता द्वारा
सीधा रोजगार दिया गया। प्रदेश में आज तक के सबसे अधिक1110 रोजगार मेलो का आयोजन किया गया।
प्रदेश की सामाजिक समरसता नहीं बिगड़ने दी जायेगी
राठौड ने गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेेश मेवाणी को नागौर की सभा में शामिल होने से रोकने पर कहा कि मेवाणी गुजरात, महाराष्ट्र में भड़काऊ भाषण देकर भीड़ को उकसा कर सामाजिक समरसता को खराब करने का काम किया है। ऐसे में उनके अतीत को देखते हुए उन्हें नागौर की सभा में शामिल होने से रोका गया है। नागौर के जिस कार्यक्रम में वो शामिल होने जा रहे थे, उस कार्यक्रम के संयोजक काँग्रेस पार्टी से जुडे रहे है। ऐसे में शान्ति
प्रिय प्रदेश में विपक्षी दलों को सामाजिक समरसता को बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा। इसलिए उन्हें
नागौर की सभा में शामिल होने से रोका गया।