उनियारा / अशोक सैनी । माली समाज के राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी माली समाज के आरक्षण की मांग को लेकर 26 फरवरी 2023 को एक दिवसीय टोंक जिले के दौरे पर रहेंगे और आरक्षण को लेकर चर्चा करेंगे।
जिसमें जयपुर से 9:00 बजे रवाना होकर टोंक के निवाई में 11:00 बजे ,बंबोर 12:30 बजे, बनेठा 1:00 बजे, रामजान गंज 1:30 बजे, बामणिया 2:00 बजे अलीगढ़ 5:00 बजे और उनियारा में 7:00 बजे का समय रहेगा।
इस दौरान माली समाज के तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी , उनियारा शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी ,कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने बताया कि माली समाज में अपने आरक्षण संबंधित मांगों को लेकर पिछली बार एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन जयपुर में रखा था।
उस विशाल प्रदर्शन में समाज के कई युवाओं के ऊपर मुकदमे दर्ज किए हैं जो आज तक भी वापस नहीं लिए एवं माली समाज की आरक्षण की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था ।
लेकिन सरकार ने अभी तक भी उन पर विचार नहीं किया इसलिए फिर माली समाज जयपुर के लिए हुंकार भरेंगे चंद्र प्रकाश सैनी का टोंक जिले के उनियारा में आगमन पर शाम 7:00 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास सवाई माधोपुर रोड उनियारा में भव्य स्वागत सम्मान व संबोधन कार्यक्रम किया जाएगा और आरक्षण की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।