सचिन पायलट ने दी टोंक को एक और सौग़ात, पढ़ें ख़बर

Sameer Ur Rehman
5 Min Read
File Photo

Tonk News। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए ‘‘विधायक स्थानीय विकास कोष‘‘ से 2.46 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की है।

पायलट ने पंचायत समिति टोड़ारायसिंह की ग्रा.पं. अलियारी में राउमावि लक्ष्मीपुरा जाटान में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, राउमावि मण्डा के भवन की मरम्मत हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम मण्डा में कालू मीणा के मकान से सुवालाल बैरवा के मकान की ओर सी.सी. रोड मय नाली निर्माण के लिए 6 लाख रूपये, ग्राम रामनगर में मालपुरा रोड से श्मशान घाट की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये,

ग्रा.पं. बावड़ी में ग्राम बावड़ी में मां जलदेवी मंदिर सार्वजनिक परिसर में छाया के लिए चद्दर निर्माण व अन्य विकास कार्य के लिए 15 लाख रूपये, ग्राम बावडी में कब्रिस्तान की चारदिवारी मय विश्राम गृह निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये,

रामप्रसाद जाट के मकान से रामप्रसाद वर्मा के मकान की ओर सी.सी. रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये, राउमावि बावडी में दो कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख रूपये,

ग्रा.पं. हमीरपुर में अल्लाबन्दा लोहार के मकान से कैलाश स्वामी के मकान की ओर सी.सी. रोड (गुलाब बाग) निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये, ब्रदी दरोगा के मकान से मीणा गुर्जर मौहल्ला आंगनबाड़ी केन्द्र की ओर सी.सी. रोड मय

नाली निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि बास खरोलान (श्रीरामपुरा) में दो कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख रूपये, ग्रा.पं. इन्दोकिया में ग्राम इन्दोकिया के एस.सी. मौहल्ला में अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम कुहाड़ा खुर्द में तालाब की पाल की पेशवाल निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम इन्दोकिया स्थित बैरवा बस्ती से श्मशान घाट की ओर अपूर्ण सी.सी. रोड को पूर्ण

करवाने के लिए 10 लाख रूपये, ग्रा.पं. लाम्बाकलां में राउमावि लाम्बाकलां में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, लाम्बाकलां में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, सदापुरा मैन रोड़ पर दोनों ओर नाला निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, ग्रा.पं. गणेती में ग्राम न्यू बिबोलाव, एस.सी. मौहल्ला में अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्रा.पं. गोपालपुरा में ग्राम गोपालपुरा में बैरवा मौहल्ल में बालूराम बैरवा के मकान से बाबा रामदेव मंदिर की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये,

ग्राम रतवाड़ा में देवकरण गुर्जर के मकान से सत्यनारायण प्रजापत के मकान की ओर सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये, ग्रा.पं. मोरभाटियान में ग्राम मोरड़ा, एस.सी. मौहल्ला में अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, ग्रा.पं. खरेड़ा में सामुदायिक भवन, सैंतीवास में विद्युतीकरण कार्य करने हेतु विद्युत कनेक्शन की डिमांड राशि जमा करवाने के लिए 3.42 लाख रूपये, ग्रा.पं. छानबाससूर्या

में राउप्रावि जैकमाबाद में दो कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख रूपये, राउप्रावि नयागांव, छानबाससूर्या में दो कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम छानबाससूर्या में देवनारायण जी मंदिर परिसर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये, राउमावि छानबाससूर्या से रामदेव चाड़ गुर्जर के मकान की ओर सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये,

ग्राम छानबाससूर्या में ज्ञानचन्द जी के मकान से बन्नालाल कुम्हार के मकान की ओर सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये तथा ग्रा.पं. बरवास में ग्राम बरवास में रैगर मौहल्ला में सी.सी सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम बरवास में बैरवा मौहल्ला में नाली निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, नन्दकिशोर राटा एवं आंगनबाड़ी प्राथमिक विद्यालय से आम रास्ते तक नाली निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख रूपये एवं ग्राम बरवास में सार्वजनिक तालाब पर घाट निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति जारी की है।

उक्त कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने पर टोंक के पीसीसी सदस्य सउद सईदी, टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर, निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर, बरवास मंडल अध्यक्ष मुलचनद बैरवा बावड़ी मंडल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी ज़िला परिषद सदस्य धीसी देवी गुजर शिवजी राम मीणा रामपरसाद चोपड़ा रणजीत सिंह गेदीया, सरपंच गण ने पायलट का आभार व्यक्त किया है

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/