संजय कुमार मीणा को पीएचडी की उपाधि

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में शोधार्थी संजय कुमार मीणा को उनके शोध प्रबंध पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है शोधार्थी संजय मीणा ने राजेंद्र मोहन भटनागर के ऐतिहासिक उपन्यासों में जीवन मूल्य पर अपना शोध कार्य प्रोफेसर डॉ रेनू वर्मा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशन में पूर्ण किया है ।

संजय कुमार मीणा ग्राम पवनी धौलपुर निवासी हैं तथा वर्तमान में राज्य के कन्या महाविद्यालय सुसर बामनवास गंगापुर सिटी में विद्या संबल योजना के तहत सहायक आचार्य हिंदी पद पर कार्यरत है।

अपरा एकादशी पर राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया

टोंक। मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति पुरानी टोंक के तत्वाधान में रविवार को सुभाष बाजार पर अपरा एकादशी के अवसर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल जी मंदिर के महंत सुरेश दुबे ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के लल्लूराम सोनी, रामबाबू जाजोरिया, रामगोपाल सोलीवाल, दुर्गालाल जाजोरिया, रामवतार जडिय़ां, सुभाष सोनी अचरोल, गौरी शंकर जोबनेर, शंकर जान्गला, एडवोकेट पवन सोनी, रमेश सोनी, रामबाबू बाथरा, शानू सोनी, गणेश सोनी एवं इन्द्र सोनी आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/