Tonk News – टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Sukhbir Singh Jaunapuria)ने शुक्रवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार भैंट कर केन्द्रीय विद्यालय टोंक के निर्माणाधीन कार्य हेतु और आवश्यक पुड जारी करने, संसदीय क्षेत्र टोंक – सवाई माधोपुर के सभी राजकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा – कक्ष निर्माण, मरम्मत कार्य और आवष्यकता अनुसार नये विद्यालयो और महाविद्यालयों की स्थापना की मांग रखी। इस पर मंत्री ने इन मांगो को पूरा करने का सांसद जौनापुरिया को आश्वासन दिया।
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया मिले केन्द्रीय मंत्री पोखरियाल से

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।