जयपुर
बामनवास विधायक इंद्रा मीणा और बौंली प्रधान कमली मीणा के बीच कथित मतभेद अब खुलकर सामने आ गए है। प्रधान पति बाबूलाल मीना ने विधायक पर चप्पल और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
प्रधान पति के मुताबिक कुछ कार्यकर्ता उसे जबरदस्ती विधायक निवास पर ले गए। जहां विधायक ने बाबूलाल से मारपीट कर दी। यह मामला 26 जून का बताया जा रहा है।
प्रधान पति ने विधायक पर मारपीट करने सहित पैसे मांगने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। विधायक की ओर से प्रधान पति की पिटाई के मामले को लेकर पंचायत समिति बौंली के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को बैठक की। इसके बाद प्रधान समर्थक नारेबाजी करते हुए बौंली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराकर मामला दर्ज करने की मांग की।
वहीं विधायक ने प्रधान पति के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने किसी तरह की मारपीट नहीं की है। राजनीतिक रंजिश के चलते प्रधान पति की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वही मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।
विधायक के मकान पर पहले से पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामअवतार मीणा सहित पांच-छह ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित 25-30 लोग मौजूद थे। इन सब की उपस्थिति में विधायक ने चप्पल और थप्पड़ जड़े। जब सरपंचों ने विधायक को ऐसा करने से रोका तो विधायक पति रतनलाल मीणा ने उन्हें बैठा दिया।