नर सेवा ही नारायण सेवा है -जितेंद्र गोठवाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sawai Madhopur News। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे कोरोना संकट के समय जरूरमंदो की कंधे से कंधा मिला कर सेवा की हैं उसी प्रकार अनवरत सेवा करे। उन्होंने कहा कि कोरोना बढ़ रहा है इसे रोकने के लिये बचाव ही एक मात्र उपाय है।

पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल सोमवार को खंडार में वर्चुअल मीटिंग में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे । उन्होंने ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना समय आप लोगो ने जो सेवा का बीड़ा उठाया है ,उसे निरन्तर बनाये रखे । क्यो की संकट के समय आपके द्वारा की गई सेवा यादगार एवं अविस्मरणीय रहेगी ,ओर कहा भी गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं ।

इसलिए जरूरमंदो की अधिक से अधिक सेवा कर लाभान्वित करे। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मंडल कार्यकारिणी से ई बुक के बारे मे विस्तार से चर्चा की । उन्होंने ने राज्य में सत्ता को लेकर चल रहे घमासान के बारे में बोलते हुए कहा कि लड़ाई अपने वर्चस्व की है और अपने कुनबे की जबकि दोषारोपण हम पर किया जा रहा है, जिसे जनता जान चुकी है। कार्यकर्ता अभी तैयार रहे इस कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिये ।

इससे पूर्व गोठवाल खंडार में भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों की मृत्यु पर उनके घर पहुँच कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्माओ के लिए ईश्वर से शांति तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने कामना की ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुरारी जी ,मंडल अध्यक्ष गंगा शंकर शर्मा, अजीत बना, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवती जी , गोपाल जांगिड़ ,दिनेश सिंघल जुगल जाट ,पूर्व मंडल अध्यक्ष लटूर जी सैनी, महामंत्री राजेश खटीक ,बीरबल गुर्जर , रामहरि जाट, गोविंद वकील ,मांगीलाल बेरवा सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थेI

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम