राजस्थान पुलिस ने पकड़ा आईपीएल सट्टा किंग, इतना मिला लेन देन

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले चार आरोपियों को‌ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 करोड़ 50 लाख हजार रुपए का लेनदेन का हिसाब भी पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपी प्रकाश ठाकुर निवासी न्यू कॉलोनी गुमानपुरा कोटा, हरीश त्रिकोटिया निवासी त्रिवेणी आवास बजरंग नगर बोरखेडा कोटा, लोकेश कुमार वनवानी निवासी बजरंग नगर कोटा तथा नितीन व्यास निवासी लाडपुरा करबला कोटा को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर स्थित एक लग्जरी होटल में आरोपियों ने वीआईपी कमरे किराए पर ले रखे थे।

आरोपी होटल के कमरे से ही आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा व पुलिस उपाधीक्षक शहर हेमेंद्र शर्मा के सुपरवीजन और कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।‌

गठित पुलिस टीम ने होटल के कमरे में कार्रवाई कर सटोरियों के पास से 12 मोबाइल, दो लेपटॉप सहित अन्य उपकरण जब्त किए है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 करोड़ 50 लाख हजार रुपए का लेनदेन का हिसाब भी पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में सटोरियों ने बताया कि विक्की निवासी व्यावर व भरत निवासी भीलवाड़ा आईपीएल क्रिकेट सट्‌टा गिरोह के सरगना हैं।

पुलिस के अनुसार गिरोह के प्रत्येक सदस्य का अपना अपना कार्य विभाजन था। नितीन व्यास का काम रजिस्टर में इन्द्राज करना, हरीश का कार्य लेपटॉप चलाना, लोकेश का कार्य आउट गोइ्ंग का कार्य भाव का बोलना था।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

सटोरियों द्वारा फोन लाइन लेकर इंटरनेट के जरिए सम्पर्क में रहकर विभिन्न मोबाइल फोनों व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त की गई सिमों, लेपटॉप, स्पीकर, रजिस्टर, पैन आदि का उपयोग कर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्‌टे की लगाईवाली व खाईवाली कर लोगों के साथ छल कर धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध किया जा रहा था।

इस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच मलारना डूंगर थानाधिकारी रामनाथ सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस फिलहाल आरोपियों के पूंछतांछ में जुटी हुई है ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/