अलवर
जिले के गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने गांव रामबास के पास पिकअप में लादकर ले जाए जा रहे 5 गौवंशों को मुक्त करवाया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि पिकअप को स्कूली बच्चों ने पकड़वाया।
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने रामबास के समीप रेलवे फाटक पर पिकअप को रोक रखा था और चालक साबिर को पकड़ रखा था। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी को सुपुर्द कर दिया। पिकअप में दम घुटने से 1 गौवंश की मौत हो गई और अन्य को पास ही गौशाला में छुड़वा दिया गया। मामले में खास बात ये है कि इस पिकअप के पीछे कुछ स्कूली बच्चे गंतव्य पर जाने के लिए लटके हुए थे जो चालक को गाड़ी रोकने के लिए चिल्ला रहे थे।
गाड़ी के पीछे आ रही 108 एम्बुलेंस लेकर जा रहे चरण सिंह ने बताया कि बच्चे चिल्ला रहे थे कि अंकल रुको, लेकिन चालक ने गाड़ी को नहीं रोका तो पिकअप से आगे निकलकर उसे रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने गाड़ी को नहीं रोका तो एक बच्चा साहस करते हुए चालक की खिड़की तक पहुंचा और पिकअप को रुकवाया। पिकअप में गायें भरी हुई थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पिकअप जयपुर से गोविंदगढ़ के मध्य दर्जनों पुलिस चौकी और थानों से गुजरी, लेकिन किसी ने भी गाड़ी को रोकना उचित नहीं समझा।