नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही छात्र परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के पेंडिंग एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। जबाकि 12वीं की 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11 जुलाई को आयोजित होंगी।