सीमा पर सैटेलाइट फोन के संकेत,दो लोगों को पकड़ा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaisalmer News – जैसलमेर के किशनगढ़ क्षेत्र से लगती पाकिस्तान सीमा के निकट सीमावर्ती गांव में तीन बार सैटेलाइट फोन के उपयोग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उनके पास से सैटेलाइट फोन बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस अधीक्षक किरन कंग ने बताया कि बुधवार रात मिलिट्री इंटेलीजेन्स के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी सीमा के निकट कुरियाबेरी गांव के आसपास सैटेलाइट फोन का उपयोग लिया गया है। जानकारी मिलने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच टीम को देखकर लतीफ  (23)पुत्र मीर खान निवासी कुरियाबेरी, तालब (25)पुत्र मीर मोहम्मद निवासी रामगढ़ भागने लगे,जिन्हें हिरासत में लिया गया। दोनों से पूछताछ में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

खुफिया एजेन्सी के  सूत्रों ने यह भी शक जाहिर किया हैं कि किशनगढ़ क्षेत्र के सामने सीमापार अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से 7-8 किमी अंदर पाकिस्तानी क्षेत्र में अरब देश के शाही परिवार के कुछ सदस्य हुबारा बड्र्स का शिकार करने आते है। उनके पास भी सैटेलाइट फोन है। संभावना यह भी हैं कि उन्होंने सैटेलाइट फोन उपयोग में लिया,जिसकी फिकेन्सी भारतीय एजेन्सीने इंटरसेप की है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770