Shahpura news/ मूलचन्द पेसवानी । कोरोना कोविड 19 के संक्रमण के मध्यनजर लॉक डाउन के चलते गुरुवार को शाहपुरा क्षेत्र की कोरोना कैप्टन (उपखंड मजिस्ट्रेट) श्वेता चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया की अगुवाई में कस्बे के मुख्य मार्गो से रूट मार्च निकाला। इसमें डीवाईएसपी भरत सिंह, तहसीलदार रामकुमार टाड़ा, थानाधिकारी प्रकाश भाटी व एसआई बद्रीलाल व कई पुलिस जवान उपस्थित थे। शाहपुरा के रामनिवास धाम से यह रूट मार्च प्रांरभ हुआ जो सदर बाजार, बालाजी की छतरी, पुण्डरीकजी की हवेली, कोठार मोहल्ला, कलिंजरी गेट, नयाबाजार व सदर बाजार और कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुलिस चोकी पर संपन्न हुआ।
स्वागत सम्मान के दौरान गलियों में लोग जिसमे महिलाए बच्चे भी शामिल थे, घरों से निकल कर मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर कोरोना के सेनानियों व जवानों पर पुष्प बरसाए। गलियों में सड़कों पर विभिन्न रंगों से रंगोलीयां सजाई गई। लोगों, महिलाओं व बच्चों में शासन अधिकारीयों, पुलिस अधिकारियों व जवानों के प्रति इतना उत्साह देखा गया कि रूट मार्च के दौरान इन सभी के स्वागत सम्मान में कोई थाली बजा रहा था तो कोई ताली बच्चे मुँह से अपने वाद्य यंत्र बाजे बजाते दिखे। मार्ग के दोनों छोर से लोग पुष्पों की बरसात कर रहे थे। युवा शक्ति भारत माता की जय …, वंदे मातरम …..आदि देश भक्ति नारों का जयघोष कर जवानों व अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
स्वागत सम्मान के दौरान लोगों ने सड़कों पर सोशल डिस्टेंस भी बनाये रखी। रूट मार्च के दौरान कोरोना कैप्टन (उपखंड मजिस्ट्रेट) श्वेता चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते हुए लोकडाउन का पूरा पालन करने का आव्हान किया। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मधु पोंडरीक ने शाॅल ओढ़ा कर भी अधिकारियों का सम्मान किया।