Sikar Newa/अशफाक कायमखानी।सीकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाते हुये जयपुर रोड़ पर हुये विवाद के बाद व्यापारी के नीचे गिरने के बाद व्यापारी शंकर लाल की मोत होने के बाद व्यापारी वर्ग द्वारा बोडी को सड़क पर रखकर जाम लगाने के बा एक दफा दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लग गई एवं तनाव का माहोल बन गया।
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत जब हमला जयपुर रोड़ पर अतिक्रमण हटा रहा था तब सत्तर साला व्यापारी शंकर लाल के गस खाकर गिरने के बाद उसे निजी अस्पताल लेकर गये।
जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित करने के बाद उसकी बोडी को लेकर लोग सड़क पर बैठ गये। जिससे जाम लगने से दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लग गई। घटना की सूचना पाकर प्रशासन के आला अधिकारी मोके पर पहुंच कर समझाईश की। प्रशासन व लोगो के मध्य हुई वार्ता के बाद उचित कार्यवाही करने के बाद शव उठा लिया गया है। एवं जाम खोल दिया गया है।