Sikar news । ऊंची ब्याज दरों पर ब्याज खोरी का धंधा करने वालों से गरीब और मध्यम दर्जे का आमजन परेशान हैं इन ब्याज खोरो की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या तक भी करने की घटनाएं आए दिन सुनने और पढ़ने को मिलती है । राजस्थान में पहली बार ब्याज खबरों से परेशान होकर किसी पुलिस अधिकारी के पिता ने आत्महत्या कर ली है और यही ब्याज खोर पुलिस सरंक्षण में ही फलते फूलते हैं ।
सीकर जिले के खंडेला उपखंड के हौद निवासी और जोबनेर थाना प्रभारी हितेश शर्मा के पिता सुखदेव शर्मा ने ब्याज खबरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या से पूर्व सुखदेव शर्मा ने सुसाइड नोट लिखा सुखदेव शर्मा के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा की ब्याजखोरो ने ब्याज पर ब्याज लगाकर रकम दोगुनी कर दी है और वह चुकाने में असमर्थ है इसलिए आत्महत्या कर रहा है इस सुसाइड नोट के आधार पर खंडेला थाना पुलिस ने नामजद सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। ।
पुलिस सरंक्षण में ही फलते फूलते हैं यह ब्याजखोर
राजस्थान में ब्याज खोरी का धंधा चरम पर है और वह भी ऊंची ब्याज दरों पर यह ब्याज को ब्याज पर ब्याज अर्थात चक्रवर्ती ब्याज की गणना पर वसूली करते हैं और गरीब और मध्यमवर्गीय बेचारा ब्याज पर ब्याज की गणना जिंदगी भर उस कर्ज को चुका था रहता है फिर भी मूल राशि उधार खड़ी रह जाती है और इस कारण इन ब्याज करो से परेशान होकर कईयों के मां-बाप पति भाई पिता असमय काल का ग्रास बन गए हैं और यह उचित दरों पर ब्याज खोरी का धंधा करने वाले ब्याज खोर पुलिस सरंक्षण में ही फलते फूलते हैं यह सूदखोर पुलिस वालों से सामंजस्य बना कर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी ले लेते हैं बदले में उनको व सुविधाएं उपलब्ध करा देते हैं