सीकर। आमजन की सुरक्षा का जिम्मा संभाले पुलिस अधिकारी सहित सिपाही की गोली मार कर बदमाश हत्या कर दे तो बडी आसानी से बदमाशों के हंसैलो का अंदाजा लगाया जा सकता है। असासर वारदात को शनिवार की रात को बदमाशों ने सीकर जिले के फ तेहपुर थाना इलाके के बेसवा गांव के अंजाम दिए गए बदमाशों ने फतेहपुर के पुलिस थानाधिकारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल राम प्रकाश की गोली मार दी गई दोनों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व में हिस्ट्रीशीटर मनोज स्वामी ने पुलिस को इतला दी थी कि हार्डकोर बदमाश अजय चौधरी और उसके साथी हाथ धो करके उसके पीछे पड़े हैं। जिसके बाद से ही पुलिस थानाधिकारी मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल राम प्रकाश सहित पुुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हुए थे जिस दौरान ही पता चला कि हार्डकोर बदमाश अजय चौधरी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी से जा रहे हैं। जिसकी सूचना मिली तो फ तेहपुर थाना अधिकारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश ने क हार्डकोर बदमाश अजय चौधरी ,जगदीप उर्फ धनकड़,कैलाश नागौरी का ा पीछा किया तो बेसवा के पास बदमाशों ने कांस्टेबल राम प्रकाश और थानाधिकारी मुकेश कानूनगो को गोली मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई ।
सूचना के बाद भारी पुलिस बल वारडाट स्थल पहुंचेगा से संबंधित शवों को फ तेहपुर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और बीच सीकर जिले सहित झुंझुनू, चूरू जिले के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की गई। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की खोज में लगी हुई हैं। सूचना के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजपाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे हैं फि लहाल आरोपियों की खोज की जा रही है और जगह-जगह दबिश दी जा रही है।