Sikar News/मलसीसर/अशफाक कायमखानी।परिवादी गजेन्द्र सिंह से उनके भाई के खिलाफ दर्ज एक मामले मे एफआर लगाने के बदले दस हजार की रिश्वत लेते सीकर एसीबी टीम ने उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के निर्देशन मे आज दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
परिवादी से रिश्वत मांगने पर गजेन्द्र सिंह ने सीकर एसीबी से सम्पर्क करने पर 19-जून को मांग का सत्यापन करने के बाद आज आरोपी मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह को दस हजार की रिश्वत लेते सीकर एसीबी टीम ने ट्रेप करके गिरफ्तार किया है।
इससे दो दिन पहले सीकर जिले के नीमकाथाना के सदरथाना के हेडकांस्टेबल पूर्णाराम व सीकर सदर थाने के विक्रम सिह को भी रिश्वत लेते सीकर एसीबी चौकी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया थाः