Sikar news । अशफ़ाक कायमखानी। पिपराली के पलासिया गांव में स्कूटी सहित बगड़ी निवासी शुभकरण की हत्या कर जलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। जिसके साथ अवैध संबंध ही हत्या की वजह बने। एएसपी डा. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी मुख्य अभियुक्त मधुर कुमार पुत्र महिपाल सिंह कश्यप को उत्तरप्रदेश से दस्तयाब किया है।
जबकि सहारनपुर निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार उर्फ कन्हैया तथा झुंझुनूं की खेतड़ी व हाल ही में पीहर तारपुरा में रह रही 35 वर्षीय संजू देवी पत्नी उमेश कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि शुभकरण स्वामी के संजू देवी के साथ अवैध संबंध थे। लेकिन, बाद में संजू झाडफ़ूंक करने वाले सहारनपुर निवासी अमित के संपर्क में आ गई।
जिसके बाद इन दोनों के संजू और अमित के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे। दोनों के बीच फोन पर बात भी होने लगी। जिसकी जानकारी शुभकरण को होने पर उसने इसका विरोध किया। जो संजू को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने प्रेमी के साथ मिलकर शुभकरण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। खास बात यह भी है कि शुभकरण रिश्ते में संजू का चाचा भी लगता था। ऐसे में प्रकरण चाचा-भतीजे के रिश्ते की मर्यादा को भी तार-तार करने वाला है।
पहले किया बेहोश फिर जलाया जिंदा
पुलिस की पूछताछ में संजू ने बताया शुभकरण को मारने के लिए उसने पहले शुभकरण को अपने पीहर बुलाया। यहां उसे बेहोशी की दवा मिलाकर खाना खिलाया गया। बेहोश होने के बाद उसने अपने दूसरे प्रेमी अमित व उसके भाई मधुर को बुलाया। जो उसे पलासिया की ओर ले गए। जहां उस पर पेट्रोल डालकर उसे स्कूटी सहित जला दिया गया।
ये था मामला
जिले के पिपराली के पलासिया गांव में 18 सितंबर की रात एक युवक के स्कूटी सहित जिंदा जलने का मामला सामने आया था। पलासिया स्टेंड से पुरोहितजी का बास जाने वाले रास्ते की घटना की जानकारी पर पुलिस रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने आग बुझाकर शव व स्कूटी को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
स्कूटी के नम्बरों के आधार पर युवक की पहचान बगड़ी निवासी शुभकरण स्वामी के रूप में हुई। जो खूड़ी निवासी अपने दोस्त की स्कूटी मांग कर ले गया था। घटना में शुरू से ही हत्या की आशंका लग रही थी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग बाइक पर शुभकरण को ले जाते नजर आए। जिनकी पहचान कर पुलिस ने उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।